उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भडक़ी हिंसा में 3 युवकों की मौत

संभल। यूपी के संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार को बड़ा रूप ले लिया। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भडक़ी हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में नईम अहमद, बिलाल अंसारी और नोमान का नाम शामिल है। हिंसा में एसपी समेत 15 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। हिंसा के बाद अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोमवार को हिंसाग्रस्त संभल में स्कूल-कालेज बंद रहेंगे। फिलहाल पूरे शहर में अघोषित कफ्र्यू जैसा माहौल है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी तीन रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इधर, मृतकों के परिजनों का दावा है कि पुलिस की गोली से मौत हुई है। हालांकि कमिश्नर ने कहा कि पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं हुई है। हमलावरों की फायरिंग में युवकों की जान गई है। तीन युवकों की मौत से शहर में फिर तनाव हो गया है। सपा सांसद बर्क के इलाके में भी पथराव की घटना हुई।

 

हिंसा के बाद एडीजी रमित शर्मा, आईजी मुनिराजजी मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस ने हिंसा में मरने वाले लोगों के नाम और फोटो जारी नहीं किए। दरअसल, रविवार सुबह साढ़े छह बजे डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह-सुबह छुट्टी के दिन सर्वे पर आपत्ति जताई। कुछ ही देर में करीब दो-तीन हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। नाराज भीड़ ने सर्वे का विरोध किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। उग्र भीड़ ने तीन चौपहिया और पांच बाइकों में आग लगा दी। हालात कई घंटे बेकाबू रहे। सडक़ों से चार ट्रॉली पत्थर हटाए गए हैं और इलाके में कफ्र्यू जैसे हालात बने हुए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *