लखनऊ : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में स्टेम कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। पीएम श्री योजना के अंतर्गत छात्रों में विज्ञान एवं तकनीक के प्रति रुचि एवं जागरूकता पैदा करने हेतु अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर इनमें से एक अग्रणी विद्यालय है जिसमें आज कक्षा 12 के छात्रों हेतु आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ अधीप अग्रवाल एवं डॉक्टर नवनीत पी का व्याख्यान आयोजित कराया गया ।
यह व्याख्यान छात्रों में स्टेम शिक्षा के प्रति जागरूकता पर आधारित था । अपने प्रयोगों द्वारा छात्रों के समक्ष विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए वक्ताओं ने अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए । प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समय-समय पर ऐसी कार्यशालाएं आयोजित कराने हेतु विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक नित्यानंद पांडे को बधाई दी । अपने वक्तव्य में संजीव कुमार अग्रवाल में छात्रों से वक्ताओं से सीख लेने को प्रेरित किया । समारोह का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुणेश वैश्य ने इसे एक उच्च कोटि का कदम बताया । इस कार्यशाला से 150 से ज्यादा छात्र एवं छात्राएं लाभान्वित हुए । कार्यशाला में उप्राचार्य संगीता सक्सेना , ज्योत्स्ना द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, अरुण कुमार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।