नई दिल्ली। सदन में धक्काकांड पर अब सियासत गरमाने लगी है। साथ ही आरोपों का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने एक महिला सांसद को धक्का दिया, जिससे वह घबरा गई थी। नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक ने खुद पर हमले का आरोप राहुल गांधी पर लगाया है। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने भी स्वीकार किया है कि उनके पास महिला सांसद ने रोते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का आरोप है कि वह संसद की सीढिय़ों पर खड़ी थी। इसी दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आ गए और जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। वह मेरे इतने करीब आ गए थे कि मैं डर गई और असहज महसूस करने लगी।
क्या है मामला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि सुबह जब वह पार्टी सांसदों के साथ डॉ. अंबेडकर प्रेरणा स्थल से लौट रहे थे। हमारे साथी गृहमंत्री के भाषण में बाबा साहब का अपमान किए जाने का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ मकर द्वार पर पहुंचा, तो भाजपा के सांसदों ने मुझे धक्का दिया और मेरा संतुलन बिगड़ गया और जमीन पर बैठने को मजबूर हो गया। मेरे घुटने पर चोट पहुंची, जो पहले से ही चोटिल है। बाद में कांग्रेस सांसदों ने मेरे लिए कुर्सी की व्यवस्था की और मैं उस पर बैठ गया। कांग्रेस के कुछ सांसदों ने भी श्री बिरला को पत्र लिखकर सूचित किया है कि भाजपा के सांसदों ने श्री गांधी तथा श्री खरगे के साथ संसद परिसर में अभद्र व्यवहार किया है। उन्होंने भी श्री बिरला से इस मामले को लेकर दोषी सांसदों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।