कोटा। कोचिंग हब कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। यहां बीते 22 दिन में पांच छात्रों ने सुसाइड कर मौत को गले लगाया है। छात्र के सुसाइड ताजा मामला 22 जनवरी को सामने आया है। यहां एक एक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET UG की तैयारी कर रही एक 24 वर्षीय छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। मृतक छात्रा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा सुबह 9 बजे तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही थी, तो अन्य लोगों को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर छात्रा अपने पीजी रूम में मृत मिली। पुलिस को मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।