कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए रुपए जुटाने के लिए पहले अपने पति को कथित तौर पर 10 लाख रुपए में किडनी बेचने के लिए मजबूर किया और जब पैसा आया तो वह पूरा कैश लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह घटना हावड़ा जिले के सांकराइल की बताई जा रही है। पीड़ित पति के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महिला बीते एक साल से अपने पति पर किडनी बेचकर अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने और बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए दबाव बना रही थी। पत्नी की बातों में आकर पति ने किडनी बेचने का फैसला किया। महिला ने एक खरीददार से 10 लाख रुपए में सौदा तय किया। इसके बात पति का बीते महीने ऑपरेशन हुआ। किडनी बेचने के बाद जब पति घर लौटा तो उसकी पत्नी ने उसे घर से बाहर न निकलने और आराम करने की सलाह दी ताकि वह जल्द स्वस्थ हो जाए। लेकिन कुछ दिन बाद वह अचानक घर से गायब हो गई। पति ने जब घर की तालाशी ली तो पाया कि अलमारी में रखे 10 लाख रुपए भी गायब थे।
वहीं, महिला ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। महिला का कहना है कि उसने पति के घर से कोई पैसा नहीं लिया। उसने दावा किया वह सिर्फ जाम पूंजी लेकर आई है। पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।