शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से पिता की गोली से पुत्र की मौत

चित्रकूट। लगातार शासन हो या जिला प्रशासन हर्ष फायरिंग को लेकर रोक लगा रही फिर लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे है फिर हर्ष फायरिंग ने ले ली एक जान। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में शादी समारोह कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग से बड़ा हादसा हुआ , हर्ष फायरिंग के चक्कर में बाप ने ही अपने बेटे की ले ली जान, दुल्हन के मौसे ने की थी हर्ष फायरिंग, हर्ष फायरिंग में दुल्हन के मौसे के बेटे को ही गोली लगने से हुई मौत हो गई ,घटना के बाद खुशियों के माहौल में मातम छा गया , सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी हुई , रैपुरा थाना क्षेत्र के कोबरा गांव का मामला है। वही एस पी ने चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने बताया बीती रात लगभग रात्रि 11 बजे एक शादी समारोह चल रहा था तभी एक ने हर्ष फायरिंग कर दी जिससे एक युवक को गोली लग गई गोली लगने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि हर्ष फायरिंग करने वाले का बेटा ही है जिसकी ईलाज के दौरान गोली लगने से मौत हो गई लड़के का पिता अभी फरार है पुलिस जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- वीरेंद्र शुक्ला चित्रकूट