
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के एक पोस्ट से बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि जिम्मेदारी के समय गायब। इस पोस्ट अब भाजपा सवाल खड़े कर रही है और इसे सन तन से जुदा वाली तस्वीर बता रही है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि ये कांग्रेस की पीएम मोदी के खिलाफ उकसावेबाजी है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कुर्ता-पायजामा पहने शख्स का सिर कटा हुआ है और हाथ-पैर गायब है। इसके कैप्शन में लिखा- जिम्मेदारी के समय गायब। भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान से आदेश लेने का आरोप लगाया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी अपने ऑर्डर्स पाकिस्तान से ले रही है। आज कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आतंकवाद की टूल किट बन चुकी है। उनके पोस्ट पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी कमेंट करते हैं और इसे रिपोस्ट करते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट आतंकवाद के बीच जुगलबंदी चल रही है। इस बीच अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के इस पोस्ट की तुलना गजवा-ए-अल हिंद के पोस्टर से की है और पूछा है कि कांग्रेस का इससे क्या संबंध हैं।