नगर पंचायत पीपीगंज द्वारा 8 साल से नहीं किया गया विज्ञापन का भुगतान, जालसाजी की आशंका

गोरखपुर। जालसाजी की आशंका से युक्त 8 साल पुराना ये मामला है अगस्त एवं अक्टूबर 2017 का है जहाँ नगर पंचायत पीपीगंज के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार जैसवार ने एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पत्रिका ‘24 टुडे’ के पूर्व कार्यवाहक ब्यूरो प्रमुख अनुराग सूर्ववंशी को आर.ओ. देकर विज्ञापन प्रकाशित करवाया था जिसका भुगतान समस्त आवश्यक दस्तावेजों एवं साक्ष्यों को तत्कालीन अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारियों, गोरखपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी, लखनऊ स्थित नगर विकास के निदेशक के समक्ष प्रस्तुत किए जाने एवं उनके संज्ञान में होने के बावजूद आज तक नहीं किया गया।
आपको बताते चलें कि नगर पंचायत पीपीगंज के तत्कालीन अध्यक्ष गंगा प्रसाद जायसवाल जिनके ऊपर वित्तीय अनियमितता के चलते डीएम गोरखपुर द्वारा 23 लाख रूपये की आरसी जारी की गयी थी, ने पत्रिका में प्रकाशित विज्ञापन का भुगतान करने से इंकार कर दिया था। जिसकी वजह से अधिशासी अधिकारी के पद पर आने वाले तमाम अधिकारी चाह कर भी भुगतान नहीं कर सके क्यों कि चेक पर अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी दोनों के ही हस्ताक्षर होने जरूरी हैं।
नगर पंचायत पीपीगंज के तत्कालीन अध्यक्ष गंगा प्रसाद जायसवाल द्वारा लम्बे समय तक भुगतान न करने व आठ वर्ष की लम्बी अवधि हो जाने की वजह से अब नए अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी भी भुगतान नहीं कर रहे। 24 टुडे ग्रुप के वित्त अधिकारी ने आशंका जताई है कि भुगतान की धनराशि को लेकर अध्यक्ष गंगा प्रसाद जायसवाल एवं किसी अधिशासी अधिकारी द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया हो सकता है!