
नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर जायरेक्टरेट डनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर इंडिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए क्रू शेड्यूलिंग विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। DGCA ने यह कार्रवाई एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की है। जिन अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं उनमें चूरा सिंह (डिविजनल वाइ प्रेसिडेंट), पिंकी मित्तल (चीफ मैनेजर क्रू शेड्यूलिंग) और पायर अरोड़ा (क्रू शेड्यूलिंग- प्लानिंग) के नाम शामिल हैं।
DGCA ने बताया कि इन अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग की जिम्मेदारी से तत्काल हटाया जाए। ये अधिकारी कई गंभीर लापरवाहियों में शामिल पाए गए, जिनमें अनधिकृत और नियमों के खिलाफ क्रू की तैनाती और लाइसेंसिंग और क्रू के विश्राम संबंधी नियमों का उल्लंघन और निगरानी व्यवस्था में व्यापक खामियां शामिल हैं। DGCA ने एयर इंडिया को इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने और 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।