
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव की टिप्पणियों के जवाब में देश की दो परमाणु पनडुब्बियों की ”उचित क्षेत्रों में तैनाती करने” का आदेश दिया है। गौरतलब है कि मेदवेदेव ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ”एक्स” पर अपने एक पोस्ट में ट्रंप पर रूस के साथ अल्टीमेटम का खेल खेलने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि ”प्रत्येक नया अल्टीमेटम एक धमकी और युद्ध की ओर बढ़ा कदम है। यह रूस और यूक्रेन के खिलाफ नहीं बल्कि उनके अपने ही देश के खिलाफ होगा।”
इस बीच ट्रंप ने ”ट्रुथ” सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती के स्थानों का उल्लेख नहीं किया। अमरीकी सेना इनकी तैनाती को गुप्त ही रखती है। साथ ही सभी अमरीकी परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बियां परमाणु हथियारों से लैस नहीं होती हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को स्कॉटलैंड की अपनी यात्रा के बाद वाशिंगटन लौटते समय पत्रकारों से कहा कि यूक्रेन के साथ संघर्ष समाप्त करने के लिए रूस को उनके द्वारा दी गई 10 दिन की ”समय सीमा” लागू है। ऐसा नहीं होने पर ”हम टैरिफ वगैरह लगा देंगे।”