Uncategorisedउत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय : 54वीं हॉकी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में रांची एवं जयपुर ने लहराया अपना परचम

लखनऊ।   पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में आयोजित 54वीं हॉकी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अंडर-17 के एक रोमांचक मैच में अंतिम 1 मिनट में रांची द्वारा किए गए गोल से रांची ने जयपुर को 3-2 से हराते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। तो जयपुर को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। जब जयपुर की जीत सुनिश्चित लग रही थी तो वहीं रांची ने हमले का जवाब देते हुए आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर अंतिम 12 मिनट में एक के बाद एक, 2 गोल मारकर जयपुर के मुंह से जीत खींच ली । इस चीज में अहम भूमिका निभाने वाली रांची की महिमा केराकेटा है जिन्होंने 2 गोल किए । वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए एक अन्य मैच में चंडीगढ़ ने गुरुग्राम को 4-0 से हराकर तीसरे स्थान प्राप्त करने के साथ ही कांस्य पदक पर कब्जा किया।

दूसरी ओर अंडर-14 के मैच में जयपुर ने युविका चौधरी के द्वारा धागे गए 4 गोलों की मदद से द्वारा अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को 5-0 से धूल चटा दी और विजेता ट्रॉफी एवं स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया । वहीं चेन्नई को रजत पदक से एवं दिल्ली को प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा ।

विजेयी प्रतिभागियों को समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी  सुजीत कुमार श्रीवास्तव , कें. वि. सं. लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त विजय कुमार, उत्तर प्रदेश हॉकी के जॉइंट सेक्रेटरी अविनाश एवं विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा विजेताओं को ट्राॅफी एवं पदक प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। सुजीत कुमार ने बच्चों को दिए संदेश में बच्चों द्वारा अपने अंदर खेल भावना को जीवित रखने एवं उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। विजय कुमार द्वारा बच्चों को जीत हार की चिंता छोड़ अपने को भारत का एक सफल खिलाड़ी व सफल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन अपराजिता त्रिपाठी एवं मोहित सिंह ने किया। इस कार्यक्रम का  सफल आयोजन डी.के.सिंह तकनीकी सहायक, खेल प्रशिक्षक मुरली कुमार, अमित कनौजिया, संदीप ओझा , अशोक कुमार,  राजेंद्र कुमार, महेंद्र बोरा , दीपचंद, तकनीक सहायक राजू दीक्षित, दिव्या अग्रवाल द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय में खेलने आए खिलाड़ियों एवं उनके अनुरक्षकों एवं विद्यालय परिवार के उपप्राचार्या संगीता सक्सेना एवं प्रमोद कुमार मिश्रा, समस्त शिक्षकों, कर्मचारी को भी इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *