मुंशी पुलिया पहुँचीं पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, समाज के सभी वर्गों के लोगों से की मुलाकात

लखनऊ। पूर्व सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश रीता बहुगुणा जोशी ने आज इंदिरा नगर के मुंशी पुलिया क्षेत्र में समाज के सम्मानित जनों के साथ अनौपचारिक बैठक की जिसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों एवं क्षेत्र की व जन समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की तथा समाज के सभी वर्गों के उपस्थित लोगों से मुलाकात की।
इस अनौपचारिक बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता हिमांशु भट्ट,पुनीत चंद्र, सेवानिवृत्ति अधिकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एवं वरिष्ठ कवि तेज शंकर अवस्थी, आकाशवाणी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतुल जोशी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह ‘बब्बू’, जैन समाज के अध्यक्ष पीके जैन एवं नितिन जैन, लखनऊ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, मुंशी पुलिया व्यापार मंडल के संरक्षक प्रदीप अग्रवाल, व्यापारी नेता गोपाल अग्रवाल, मुंशी पुलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष वर्मा, उपाध्यक्ष मुंशी पुलिया व्यापार मंडल देवजीत पांडे (पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी), वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र त्रिपाठी, मुस्लिम समाज के नेता रेहान मलिक व आमिर बहुजन समाज संघर्ष समिति के नेता सुनील कुमार, प्रयत्न आईएएस के डायरेक्टर अनमोल चंद्र, व्यापारी राजीव गोयल, व्यापारी राघवेंद्र सिंह, अतुल तिवारी, राहुल सिंह, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राहुल जायसवाल, सिंधी अकादमी के वरिष्ठ पदाधिकारी पुरसुवनी, आलोक मिश्रा, अंकित पांडे, गौरव त्रिपाठी, जे पी वाजपेई, एडवोकेट शशिकांत यादव व अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।