
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आगामी दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर बैठक के लिए भारत आएंगे। श्री पुतिन के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सहयोगी यूरी उशाकोव ने एक ब्रीफिंग में यह घोषणा की। तास की रिपोर्ट के अनुसार श्री उशाकोव ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति की 31 अगस्त से एक सितंबर तक चीन के तियानजिन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर 10 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें निर्धारित हैं, जिनमें श्री मोदी के साथ भी बैठक शामिल हैं। श्री पुतिन एक सितंबर को एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर श्री मोदी से भेंट करेंगे। यह इस साल की पहली मुलाकात होगी, हालांकि वे कई बार फोन पर संपर्क में रहे हैं। मुलाकात के दौरान वह दिसंबर में अपनी भारत यात्रा पर चर्चा करेंगे।