
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां हैयूलियांग-चगलागाम इंडो-चीन बॉर्डर रोड पर मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय ट्रक में 21 मजदूर सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की। इसके बाद पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन और सेना की टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया। खाई गहरी होने के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है। लोगों के मुताबिक ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और कई मजदूरों के शरीर खाई में अलग अलग हिस्सों में मिले हैं।







