पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में धूमधाम से मनाया गया ”क्रिसमस-डे” का पर्व

लखनऊ । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में प्राचार्य संजीव अग्रवाल एवं उपप्राचार्या संगीता सक्सेना के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्राथमिक संभाग द्वारा समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में क्रिसमस-डे का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें प्राथमिक संभाग के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांता क्लाज का रूप धारण करके विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई और कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को उपहार देकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया।
100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)
कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु रहे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और छात्रों के साथ नृत्य करके खूब मस्ती करते नजर आए। केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर द्वारा बच्चों के साथ इस तरह के पर्व को मनाकर विश्व के सभी धर्मों को समान सम्मान एवं समानता देने की शिक्षा भी प्रदान की जाती रही हैं।
इस अवसर पर विद्यालय में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में जयंती को गणितीय सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विद्यालय के वरिष्ठ गणितीय शिक्षक आशीष पांडे एवं उनके सहयोगी अन्य गणितीय शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की एक गणितीय प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा गणित जैसे दुर्गम विषय को विभिन्न प्रयोगों द्वारा सरलता से समझ योग बनाने हेतु विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए गए जिससे गणित जैसा कठिन विषय भी रोचकता एवं सरलता से ग्रहण किया जा सके ।








