ताजा खबरभारत

वेनेजुएला तक ही नहीं रुकेंगे ट्रंप, अब क्यूबा, मैक्सिको और कोलंबिया को भी दे दी वार्निंग

वाशिंगटन डीसीवेनेजुएला पर अमरीकी हवाई हमलों और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमरीका अस्थायी रूप से वेनेजुएला का ‘शासन करेगा’ और चेतावनी दी कि वेनेजुएला के अन्य ‘पड़ोसी देशों’ को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। उनकी यह सीधी चेतावनी क्यूबा, मैक्सिको और कोलंबिया के लिए है। अमरीकी राष्ट्रपति का कहना है कि अगली बारी इन तीनों देशों की हो सकती है। उधर, ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला को चलाने के लिए एक खास टीम बनाई गई है।

इसमें अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम वेनेजुएला में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सरकारी संस्थानों को दोबारा कामकाजी बनाने, तेल, ऊर्जा और सुरक्षा जैसे अहम सेक्टर को स्थिर करने और ट्रांजिशन पीरियड को संभालने में मदद करेगी। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमरीका इसके लिए वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के साथ मिलकर काम कर रहा है।

अमरीका की सबसे डरावनी जेल में वेनेजुएला के राष्ट्रपति, चलेगा केस

न्यूयार्क के स्टीवर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस पर वेनेजुएला से लाए गए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो जब विमान से उतरे, तो उनके हाथ में हथकड़ी लगी थी। उनका पहला वीडियो सामने आया, जिसमें वह मुस्कराते हुए दो डीईए अधिकारियों के साथ फैसिलिटी में जाते हुए दिखे। मादुरो ने अपने साथ चल रहे अमरीकी अधिकरियों से ‘गुड नाइट, हैप्पी न्यू ईयर’ कहते हुए हॉल में कदम रखा। न्यूयार्क पहुंचने के बाद उनका अगला ठिकाना मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (एमडीसी) है, जो न्यूयार्क में अमरीका की सबसे विवादित और डरावनी जेल है। अमरीकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर न्यूयार्क के दक्षिणी जिला में अभियोग लगाया जाएगा। मादुरो पर मादक पदार्थों से संबंधित आतंकवाद की साजिश रचने, कोकीन आयात की साजिश रचने, मशीनगन और विनाशकारी उपकरण रखने और अमरीका के खिलाफ मशीनगन और विनाशकारी उपकरण रखने की साजिश रचने के आरोप हैं।

वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने संभाली सत्ता

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाल लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय प्रशासनिक निरंतरता और राष्ट्र की व्यापक रक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। कार्यभार संभालने के बाद जस्टिस रोड्रिग्ज ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय रक्षा परिषद के सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने मादुरो दंपति की ‘तत्काल रिहाई’ की मांग की और अमरीकी ऑपरेशन की ङ्क्षनदा करते हुए इसे ‘अंतरराष्ट्रीय कानून और वेनेजुएला की संप्रभुता का खुला उल्लंघन’ बताया। जस्टिस रोड्रिग्ज ने इस बात पर जोर दिया कि श्री मादुरो ही वेनेजुएला के एकमात्र वैध राष्ट्रपति हैं। उन्होंने वेनेजुएला के लोगों से इस ऑपरेशन का विरोध करने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *