मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्तूबर को नियोजित एकदिवसीय विश्व कप मुकाबला एक दिन पहले, 14 अक्तूबर को आयोजित किया जा सकता है। क्रिकबज़ की ओर से बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा है कि 15 अक्टूबर नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण वह भारत-पाकिस्तान मैच में सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अब नए विकल्प तलाश रहा है और इसके तहत चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबला 14 अक्तूबर को भी आयोजित हो सकता है। यह योजना हालांकि पाकिस्तान के लिए असहज हो सकती है क्योंकि उसे 12 अक्तूबर को श्रीलंका से भिड़ना है। हैदराबाद में श्रीलंका का सामना करने के 48 घंटे बाद अहमदाबाद में भारत से मुकाबला करना पाकिस्तान के लिये मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा 14 अक्तूबर को चेन्नई में न्यूजीलैंड बनाम बंगलादेश (सुबह 10:30 बजे से शुरू) और नई दिल्ली में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (दोपहर दो बजे से शुरू) सहित दो और मैच निर्धारित हैं। उसी दिन भारत-पाकिस्तान के रूप में तीसरा मैच जोड़ने से प्रसारकों और आयोजकों के लिए चिंताएं पैदा हो सकती हैं।