नई दिल्ली। चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों के लिए कुख्यात है। चीन समय-समय पर अपनी सीमाओं को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने वाले मैप जारी करता रहा है। चीन की इसी करतूतों पर पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल मनोज नरवणे ने एक ट्वीट के जरिए कटाक्ष किया है। अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर नरवणे ने एक मैप शेयर किया है। तस्वीर शेयर करने के साथ नरवणे ने लिखा कि आखिरकार किसी को चीन का असली मैप मिल गया। पूर्व सेनाध्यक्ष की तरफ से ट्वीट किए गए मैप पर गौर करें, तो कई कलर वाले इस मैप में तिब्बत सहित कई क्षेत्रों को अलग-अलग तरह से दिखाया गया है, जिस पर चीन अपना दावा करता है। कुछ ही दिन पहले 28 अगस्त को चीन ने अपने मैप का 2023 संस्करण जारी किया था, जिसमें ताइवान, दक्षिण चीन सागर, अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को चीनी क्षेत्रों के रूप में शामिल किया गया था। नक्शे में चीन अधिकृत तुर्कमेनिस्तान, चीन अधिकृत मंगोलिया और मंचूरिया का हिस्सा भी नजर आ रहा है।