नई दिल्ली। 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर से अयोध्या में गिफ्ट भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने रामलला के लिए कश्मीरी केसर देने का फैसला किया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार को कश्मीरी केसर भेंट किया। इस दौरान वीएचपी अध्यक्ष ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा की गई सराहनीय पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के लिए रामलला के दरवाजे खुले हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने कहा कि यह भाव प्रतीकात्मकता से परे है, जो कश्मीरी संस्कृति की समृद्धि और विविध समुदायों को जोडऩे वाली साझा विरासत का प्रतीक है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से महिला विंग की प्रमुख शालिनी अली ने इस बात पर जोर दिया कि राम हमारे पूर्वज हैं और हमें अपने देश की समृद्ध संस्कृति और सभ्यता को दर्शाते हुए अपने पूर्वजों से आशीर्वाद लेना चाहिए।