हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। तो दूसरी ओर, हिंसा के बाद फरार लोगों की धड़पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है। जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने वनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के 127 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हंै। अपर जिला मजिस्टे्रट फिंचाराम चौहान ने बताया कि वनभूलपुरा के स्थानीय निवासियों ने निजी लाइसेंसी शस्त्रों का दुरुपयोग कर शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया है।
उपद्रवी भागे, रोजी कमाने वाले फंसे
हल्द्वानी के वनभूलपुरा में बवाल के बाद उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू हो गई है। वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर पुलिस पहचान कर रही है। बात यह भी सामने आ रही है कई उपद्रवी बवाल वाली रात को इंदिरानगर रेलवे फाटक से होते हुए भाग गए थे। इसी रात को नौ बजे के आसपास प्रशासन ने पूरे हल्द्वानी शहर में कफ्र्यू लगा दिया। जिसके चलते वनभूलपुरा लाइन नंबर एक से 17 तक के बीच रहने वाले कई दिहाड़ी मजदूर और छोटी-मोटी दुकानें, फड़-ठेले चलाने वाले अपने घरों में ही कैद रह गए हैं।