उत्तर प्रदेशभारत
हैरान कर देने वाली टप्पेबाजी का पर्दाफाश, 4 अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज हुए गिरफ्तार
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पुलिस ने सबको हैरान कर देने वाली टप्पेबाजी का पर्दाफाश किया है जिसको सुनकर आप भी दातों तले अगुलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे। ये टप्पेबाज गैंग घटना को ऐसा अंजाम देते थे जो किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। ये सबसे पहले वाहन स्टैंडों पर अपना सवारी वाहन खड़ा करते थे फिर आवाज लगा लगाकर सवारी बैठाते थे ओ भी कुछ सवारी ही बैठाते थे और बाकी अपने गैंग के लोगो को सवारी बनाकर बैठा लेते थे फिर बैठी हुई सवारियों का सवारी रूप में बैठे गैंग के सदस्य सवारियों का समान पार कर देते ये इनका धंधा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैला था जिसका आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया, टप्पेबाजी की 02 घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमे 4 अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज गिरफ्तार हुए है। गिरफ्तार चारो अभियुक्तों के खिलाफ काफी लंबा अपराधिक इतिहास है ,पुलिस ने इनसे बोलेरो कार व सोने चांदी के जेवरात, नगदी, अवैध तमंचा कारतूस अन्य सामग्री बरामद किया है , राजापुर थाना क्षेत्र के छीबो मोड़ के पास से की गई है इनकी गिरफ्तारी। एसपी अरुण कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
रिपोर्ट – वीरेंद्र शुक्ला चित्रकूट