ताजा खबरदिल्लीभारत

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रवाई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की तस्वीर के साथ गलत इरादे और शर्तपूर्ण तरीके से उनके द्वारा जनता को ‘तानाशाही’ सरकार के खिलाफ एकजुट होकर सडक़ों पर उतरने की लोगों से की गई अपील वाले फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शीर्ष अदालत के जनसंपर्क कार्यालय ने सोमवार को मामला सामने आने के बाद एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि यह सोशल मीडिया पोस्ट फर्जी है। यह गलत इरादे और शरारतपूर्ण कार्य है। बयान में कहा गया है यह पोस्ट न तो मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ द्वारा और न ही उनके द्वारा अधिकृत किसी व्यक्ति द्वारा जारी की गई थी। बयान में यह भी कहा गया है कि सोमवार को सोशल मीडिया और मैसेंजर ऐप्स पर प्रसारित एक फर्जी खबर का पता चला, जिसमें भारत के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को उद्धृत किया गया है। जनसंपर्क कार्यालय ने कहा है कि संबंधित विभागों की ओर से इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *