नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बहुमत हासिल करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैट्रिक पर विश्व के अनेक देशों के नेताओं ने पीएम को जीत की बधाई दी है। बधाई संदेश देने वालों में चीन और मालदीव भी शामिल हैं। चीन ने एनडीए के बहुमत प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है और कहा है कि चीन भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी भाजपा की जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और एनडीए को बधाई… मैं हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं…। इनके अलावा संयुक्त राष्ट्र महासभा के पूर्व सभापति एवं मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री शाहिद अब्दुल्ला, बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, जमैका के प्रधानमंत्री एण्ड्रयू हॉलनेस, इटली की प्रधानमंत्री जिआर्जिओ मेलोनी, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेङ्क्षरग तोब्गे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमङ्क्षसघे, श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजित प्रेमदास, पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे फील्ड मार्शल शरत फोन्सेका ने श्री मोदी को बधाई दी है।
मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ पहले विदेशी नेता रहे, जिन्होंने भाजपा की जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी। पीएम जगन्नाथ ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को ऐतिहासिक जीत और लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई। आपके नेतृत्व में, सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करना जारी रखेगा। मॉरीशस और भारत के संबंध अमर रहें।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि एक मजबूत और स्थिर चीन-भारत संबंध दोनों पक्षों के साझा हितों को पूरा करता है और क्षेत्र एवं दुनिया भर में शांति एवं विकास के लिए अनुकूल है। प्रवक्ता ने कहा कि चीन दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के बुनियादी हितों से आगे बढऩे, समग्र स्थिति और भविष्य को ध्यान में रखने और द्विपक्षीय संबंधों को स्वस्थ और स्थिर प्रगति के रास्ते पर लाने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है। श्री मोदी ने इन सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके साथ मिल कर भारत एवं संबंधित देशों के साथ रिश्तों एवं सहयोग को प्रगाढ़ बनाने का संकल्प जताया है।