नई दिल्ली। भाजपा के सीनियर नेता और मोदी कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा राज्यसभा में नेता सदन बन सकते हैं। अब तक राज्यसभा में पीयूष गोयल नेता सदन थे, जो इस बार लोकसभा पहुंच चुके हैं। ऐसे में जेपी नड्डा को यह अहम भूमिका मिल सकती है। फिलहाल जेपी नड्डा भाजपा के अध्यक्ष हैं और उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। फिलहाल उनके विकल्प के लिए तलाश तेज है और जल्दी ही किसी नए अध्यक्ष का फैसला हो सकता है। उनका कार्यकाल बीते साल दिसंबर में ही समाप्त हो गया था, लेकिन भाजपा ने उन्हें छह महीने के लिए रुकने को कहा था। यही नहीं एक चर्चा अब यह भी है कि जेपी नड्डा को कुछ और महीनों के लिए अध्यक्ष पद पर सेवा विस्तार मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि अक्तूबर में ही महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव होने हैं। फिर नए साल के आसपास झारखंड और दिल्ली में चुनाव होना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी अगले कुछ महीनों ही चुनाव हो सकता है। फिलहाल यह चर्चा भी चल रही है कि जेपी नड्डा के सहयोग के लिए किसी कार्यकारी अध्यक्ष को नियुक्त किया जा सकता है।
जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा के सांसद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उन्हें अपनी कैबिनेट में भी जगह दी है। इसके अलावा उन्हें केमिकल और उर्वरक मंत्रालय भी दिया गया है। जेपी नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी। मंत्री बनने के बाद से ही चर्चा है कि जेपी नड्डा को जल्दी ही अध्यक्ष पद से मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने 2020 में अमित शाह के हाथों से अध्यक्ष पद की कमान ली थी।