लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में 53वीं के.वि. संगठन संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का शुभारंभ
लखनऊ । केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में 21 से 23 जुलाई त्रिदिवसीय 53वीं के वि संगठन संभाग स्तरीय बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया | उद्घाटन समारोह में प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत कुमार पूर्व हॉकी ओलंपियन , कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक सी.जी. शुक्ला, अविनाश श्रीवास्तव सचिव ,यू.पी.ओलंपिक एसोसिएशन एवं अन्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुजीत कुमार ने दीप प्रज्वलन एवं विद्यालय का झंडा फहराकर एवं तिरंगा स्वरूप गुब्बारो को हवा में उड़ाकर खेल प्रतियोगिता के प्रारंभ की उद्घोषणा कर की । विद्यालय के एनसीसी के कैडेटों ने सभी अतिथियों को बैज एवं कैप पहना कर स्वागत किया | विद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गीत ,समूह नृत्य,एकल नृत्य प्रस्तुत किया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने एवं निराशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । इसके बाद मुख्य अतिथि सुजीत कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि केवल खेलना ही नहीं बल्कि जीतने के लिए खेलना है ।
प्रतियोगिताओं में लखनऊ संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों की छात्राएं प्रतिभाग कर रही है | विद्यालय के विभिन्न आयोजन स्थलों पर (हॉकी (अंडर-14, और 17) तथा कबड्डी (अंडर-14, 17 ) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा| कबड्डी में 5 टीम अंडर 14 व 12 टीम अंडर 17 वर्ग में प्रतिभाग करेंगी | हॉकी में 3 टीम अंडर 17 वर्ग में प्रतिभाग करेंगी |आज प्रतियोगिता के पहले दिन हुए हॉकी और कबड्डी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों में अपनी ऊर्जा का परिचय दिया जहां एक तरफ हॉकी प्रतियोगिता में के वि एएफएस बरेली ने केवी सीतापुर एवं के शाहजहांपुर को धूल चटा दी तो वहीं दूसरी ओर कबड्डी की विभिन्न अंडर 14 एवं अंदर 17 की प्रतियोगिताओं केंद्रीय विद्यालय कैंट ने श्रावस्ती एवं बलरामपुर को हराया तो वहीं दूसरी केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर प्रथम पाली में केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ को कबड्डी प्रतियोगिता में पराजित किया ।
इस अवसर पर उपप्राचार्या महोदया संगीता सक्सेना एवं प्रदीप कुमार मिश्रा मुख्याध्यापक, अरुणेश वैश्य एवं भारती अवस्थी ,खेल शिक्षक अशोक कुमार , संदीप ओझा, खेल प्रभारी केंद्रीय विद्यालय कैंट अजीत, केंद्रीय विद्यालय अयोध्या से खेल प्रभारी अमित कनौजिया एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।