उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
अभिव्यक्ति विमेन ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया “रिमझिम सावन आयो री
लखनऊ । अभिव्यक्ति विमेन ग्रुप द्वारा आयोजित “रिमझिम सावन आयो री सीजन-4” महानगर स्थित गोल्डन एप्पल होटल में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर-प्रदेश के उपमुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ समाज-सेविका नम्रता पाठक जी ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम में लखनऊ शहर की जानी मानी समाज सेविकाओं को भी सम्मानित किया गया। उग्रुप की महिलाओं ने कजरी और नृत्य के समा बांध दिया सभी का मन मोह लिया, महिलाओं को सुन्दर – सुन्दर टाइटिल भी दिये है गये । अध्यक्षा अनुपमा अवाजी ने बताया कि हम लोग इसी प्रकार के हर व्यवसाय एक सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं और लोगों को अपनी संस्कृति के अवगत कराते हैं। कार्यक्रम में वृक्षारोपण को भी महत्व दिया गया।
-अर्चना कश्यप