चंपावत। भारत-नेपाल सीमा पर बनबसा में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के भाई सतीश नैनवाल समेत दो लोगों को 40 गोलियों के साथ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी की उप निरीक्षक आरती बुनकर की अगुवाई में एसएसबी की टीम द्वारा शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान वरना कार संख्या यूके 04 एके 2477 को रोका और उसकी जांच की गई और सामान की एक्सरे जांच की गई तो उसमें से 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस और 51 हजार रुपए बरामद हुए। एसएबी ने बरामद सामान और दोनों आरोपियों सतीश नैनवाल निवासी ग्राम भतरौजखान, बेतालघाट, जिला नैनीताल और दिनेश चंद्र निवासी दम्पो, अल्मोड़ा को बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ 30, शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पता चला कि आरोपी नेपाल जा रहे थे और जब एसएसबी ने आरोपियों को रोकना चाहा तो चालक वाहन भगा कर ले गया। एसएसबी ने कुछ दूर जा कर वाहन को पकड़ लिया। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद प्रदेश की राजनीति में ऊबाल आ गया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा पर तीखे हमले बोले हैं।