ताजा खबरदिल्लीभारत

दिल्ली में प्रदूषण फिर गंभीर श्रेणी में, 467 पहुंचा एक्यूआई

नई दिल्ली। दिल्ली पांच दिन बाद शुक्रवार शाम को फिर गैस चैंबर में तब्दील हो गई। शनिवार सुबह छह बजे भी दिल्ली के नौ इलाकों में प्रदूषण गंभीर कैटेगिरी में रिकॉर्ड किया गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के वजीरपुर में हवा सबसे ज्यादा जहरीली है। यहां का एक्यूआई 467 दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली का औसत एक्यूआई 419 रिकॉर्ड किया गया।

बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को ग्रेप-4 के प्रतिबंध सख्ती से लागू कराने के लिए पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी को पर्सनल लेवल पर मॉनिटरिंग करनी चाहिए। पत्र में उन्होंने लिखा कि दिल्ली के सभी विभागों को ग्रेप-4 को लेकर रोज रिपोर्ट जारी करनी चाहिए। इससे उन इलाकों की पहचान करने में मदद मिलेगी, जहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। मौसम विभाग ने प्रदूषण को लेकर मैप जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *