उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

मकर संक्रांति पर ”फर्स्ट स्टेप रिहेबिलिटेशन सोसाइटी” द्वारा जरूरतमंदों में वितरित किए गए वस्त्र व कम्बल

लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष व शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 नीरज जैन के हाथो से वस्त्र व कम्बल वितरण का शुभारम्भ

लखनऊ। आज मकर संक्रांति के पावन दिवस पर फर्स्ट स्टेप रिहेबिलिटेशन सोसाइटी की ओर से न्यू हैदराबाद कॉल्विन वार्ड मे वस्त्र व कम्बल वितरण किये गए।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पं मनीष महाजन ने बताया की कोरोना काल से सहयोग रसोई के माध्यम से इस तरह के जनहित के कार्य यह संस्था करती चली आ रही है। आज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे संस्था द्वारा वस्त्र व कम्बल दान किया जा रहा। संस्था की सचिव पं शर्मीला महाराज ने बताया की आज लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष व शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 नीरज जैन के हाथो से वस्त्र व कम्बल वितरण का शुभारम्भ कराया गया। जिसमे आज मकर संक्रांति के अवसर पर 500 कंबल व बच्चों के जैकेट, पैंट,शर्ट व बच्चो के लिए कुरकुरे, बिस्कुट, रेवड़ी लाई की मिठाई, तिल के लड्डू आदि का वितरण किया गया।

इस वितरण कार्यक्रम में सहयोग रसोई के सदस्यो की मुख्य भूमिका रही । कार्यक्रम मे लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व उपाध्यक्ष  अल्पना बाजपेई, लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री बृजभान सिंह (भानू) , पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा , वरिष्ठ अधिवक्ता संजय उपाध्यय, पूर्व सयुंक्त मंत्री राममिलन , दीपक अग्रवाल, प्लाई घर पाल, निसार हुसैन रिज़वी, अधिवक्ता अवधेश अवस्थी, इमरान राजा, मधुकर , दानिश, मनीष सिंह, , विक्की महाजन, अरविन्द गुप्ता, सर्वेश, विकास श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *