पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में मनाया गया बसंत पंचमी का उत्सव
लखनऊ। गोमती नगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में प्राचार्य संजीव अग्रवाल के मार्गदर्शन में बसंत पंचमी का उत्सव जिसे हम सरस्वती पूजा के रूप में भी मनाते हैं, बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर प्राचार्य एवं उप प्राचार्या संगीता सक्सेना ने प्रधानाध्यापक अरूणेश वैश्य एवं विभिन्न शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थित में ज्ञान की देवी मां शारदे का श्रृंगार एवं स्तुति पूजा अर्चना कर हम सभी शिक्षक गणों एवं छात्र-छात्राओं के मंगल कामना हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया और देवी सरस्वती से विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को ज्ञान के प्रकाश से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देवी सरस्वती का अवतरण हुआ था। ये पर्व बसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा भी कहा जाता है। वसंत ऋतु में नए पेड़-पौधे उगते हैं और फूल खिलते हैं। बसंत ऋतु में धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष बसंत पंचमी मनाई जाती है। देवी सरस्वती को विद्या, कला और बुद्धि की देवी के रूप में पूजा जाता है।
कार्यक्रम में सभी बच्चों ने पीले वस्त्र पहन कर बसंत पंचमी के आगमन का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य आकर्षण का केंद्र रही प्रथम पाली प्राथमिक संभाग की कक्षा 1 की छात्रा तेजस्विनी ने मां सरस्वती की वेशभूषा धारण कर उनके रूप में सभी को अपना आशीष प्रदान किया।