10वीं पास हैं तो इसरो में नौकरी पाने का अवसर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ड्राइवर पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जान लें।
संस्थान का नाम – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
पदों की संख्या – 128
पदों का नाम :-
1. लाइट व्हीकल ड्राइवर
2. हैवी व्हीकल ड्राइवर
3. स्टाफ कार ड्राइवर
योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास। साथ ही लाइट / हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस और 3 से 5 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस का होना अनिवार्य है।
अंतिम तिथि – 29 अगस्त 2017
उम्र – उम्मीदवार की आयु 28-08-2017 के अनुसार 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चुनाव प्रक्रिया रिटेन टेस्ट और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
मासिक आय – वेतनमान 19,900 /- रुपये
फीस – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए100 व अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए नि:शुल्क रहेगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.isac.gov.in/Driver-2017/advt.jsp पर जा सकते है वेबसाइट पेजाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियां भर लें।