आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जन जन पार्टी की बैठक आयोजित

लखनऊ। भारतीय जन जन पार्टी की बैठक पार्टी मुख्यालय पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी राष्ट्रीय संस्थापक पंडित मनीष महाजन ने की जिसमें पार्टी को प्रत्येक जिले में मजबूत करने की बात को रखते हुए प्रत्येक जिले में बैठक करने के लिए सब जिला अध्यक्ष पदाधिकारी को निर्देशित किया गया ।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजित राम के संतुति पर उमेश तिवारी को पार्टी की सदस्यता प्रदेश संगठन मंत्री विनय सोनकर ने दिलाई तथा राष्ट्रीय महासचिव अरविंद गुप्ता ने उमेश तिवारी को प्रदेश सचिव नियुक्त तथा बलिया गाजीपुर का प्रभारी भी बनाया ।
मनीष महाजन ने आगामी विधान सभा चुनाव के लिए सभी पदाधिकारियों को कमर कस लेने का निर्देश दिया तथा सरकार के लगातार महंगाई बढ़ाने तथा सरकारी स्कूलों को समाप्त करने की योजना को गलत बताते हुए इस फैसले का विरोध किया।
बैठक में सर्वेश चौरसिया, आयशा , बाराबंकी से जिला महासचिव मनीष तिवारी, उपाध्यक्ष परविंदर विश्वकर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।