ताजा खबरदिल्लीभारत

‘चुनाव आयोग के खिलाफ आरोप सिद्ध करने के लिए राहुल गांधी के पास बम है तो वे जल्द फोड़ें’

पटना। केंद्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनौती देते हुये आज कहा कि यदि उनके पास चुनाव आयोग के कार्यकलाप को लेकर आरोप को साबित करने के लिये साक्ष्य का कोई बम है जिसका वे दावा कर रहे हैं, तो वह उसे जल्द फोड़ दें। राजनाथ सिंह ने आज यहां हिंदी दैनिक के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि श्री गांधी चुनाव आयोग के कार्यकलाप के संबंध में बार-बार बिना कोई आधार के आरोप लगाते रहते हैं । उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग के कार्यप्रणाली को लेकर उनके पास साक्ष्य का बम है, जिसे वह फोड़ने वाले हैं। उन्होंने श्री गांधी को चुनौती देते हुये कहा कि यदि ऐसा कोई बम उनके पास है तो वे शीघ्र फोड़ दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार चुनाव आयोग के कार्यप्रणाली को लेकर लोगों को गुमराह करते रहते हैं, जो उचित नहीं है।

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रथम चरण के पूरा होने पर कुल 7.89 करोड़ मतदाताओ में 7.24 करोड़ की सूची चुनाव आयोग ने जारी की है। उन्होंने कहा कि इस सूची में पूर्व से जुड़े 65 लाख मतदाताओं के नाम नहीं हैं और उनमें से योग्य मतदाताओं का नाम जोड़े जाने के लिये चुनाव आयोग ने अवसर दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि श्री कुमार के शासन से पहले बिहार में जंगलराज जैसी हालत थी, लोग घरों से निकलते हुए डरते थे और पटना की सड़क पर बम फूटते थे। श्री कुमार ने मुख्यमंत्री के रूप में राज्य को विकास पथ पर अग्रसर किया और जंगलराज की छवि को तोड़ा।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश मे पूर्वी राज्यो का समय आ रहा है, बिहार उसी सूची में शामिल है। उन्होंने कहा कि बिहार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई परियोजनाओं की सौगात दी है। राज्य के कृषि और पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। श्री मोदी के सहयोग और श्री कुमार के नेतृत्व में बिहार की तस्वीर बदल रही है। भाजपा नेता ने कहा कि आज बिहार बहुत ही नाजुक मोड़ पर खड़ा है। यहां से दो रास्ते आगे जाते हैं, जिसमें से एक है विकास का रास्ता जिस पर बिहार का सुनहरा भविष्य निर्भर करेगा। दूसरा रास्ता बिहार को अपराध और अराजकता के एक ऐसे युग में फिर से धकेल देगा जहां से बिहार बहुत मुश्किल से बाहर निकला है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की विरासत को सहेजने की दिशा में अभी इसी सप्ताह भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों की 127 साल बाद भारत की धरती पर वापसी हुई है। यह निश्चित रूप से हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए एक आनंददायक घटना है। उन्होंने बिहार की प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि आज मिथिला का मखाना अब सुपरफूड के रूप में वैश्विक मान्यता प्राप्त कर चुका है। मखाने को जीआई टैग दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह जब भी कहीं दौरे पर बाहर जाते हैं तो बिहार का मखाना साथ लेकर जाते हैं। मखाना से बेहतर स्नैक्स और कोई नहीं है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजग सरकार ने मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय दर्जा भी दिया गया है। हमारे देश का मखाना अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचेगा और दुनिया में बिहार की अलग पहचान बनेगी। राजनाथ सिंह ने सेना के शौर्य की चर्चा की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक बड़ी गौरवशाली उपलब्धि है, लेकिन विपक्ष वहां भी सवाल करने से बाज नही आ रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह वर्ष 1965, 1971, 1999 और 2025 में पाकिस्तान के विरुद्ध देश एकजुट हो गया। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पर कहा कि कांग्रेस खुद आतंकवाद पर कोई काम नही कर पाई। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले 11 वर्षो में आतंकवाद के नियंत्रण पर बहुत काम हुआ था।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार के विकास को नई दिशा और गति दी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में बिहार की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 56 बिलियन डॉलर थी, जो 2025 में बढ़कर 116 बिलियन डॉलर हो गई। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने दस साल में दो लाख करोड़ दिए, जबकि राजग सरकार ने नौ लाख करोड़ से अधिक आवंटित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *