विश्व आयुर्वेद परिषद, लखनऊ द्वारा “चरक जयंती- 2025” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लखनऊ। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विश्व आयुर्वेद परिषद, लखनऊ द्वारा “चरक जयंती- 2025” कार्यक्रम का आयोजन कल रविवार दिनाँक 3 अगस्त को किया गया। यह कार्यक्रम जियामऊ स्थित विश्व संवाद केन्द्र में वृहद एवं भव्य रूप में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा चरक जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।
इसके बाद मुख्य एवं विशिष्ट ने आयुर्वेद चिकित्सको एवं छात्र-छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित आयुर्वेद चिकित्सकों, छात्रों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए आरोग्यता हेतु आयुर्वेद की महत्ता के संबंध में जानकारी दी।
चरक जयंती के इस कार्यक्रम मे विश्व आयुर्वेद पर परिषद के सचिव डॉ0 बी.पी. सिंह, विश्व आयुर्वेद परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ0 बी एल सिंह, विश्व आयुर्वेद परिषद महानगर, लखनऊ के सचिव डॉ0 अनुराग दीक्षित, उपाध्यक्ष वैद्य पंकज कुमार सिंह, चिकित्सक प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ0 अरुण कुमार पाणिग्रही, मीडिया प्रभारी डाॅ0 शैलेन्द्र सेंगर, अनुसंधान प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ0 श्वेता सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ0 पूजा गुप्ता, डॉ0 संजय कुमार श्रीवास्तव, छात्र प्रकोष्ठ प्रभारी प्रभुनाथ दास एवं अन्य सम्मानित चिकित्सक एवं समस्त छात्र सम्मिलित हुए।