
नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख और पाकिस्तान के कई बड़े नेताओं की परमाणु युद्ध की धमकियों पर भारत ने एक बार फिर करारा जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए और यह याद रखना चाहिए कि किसी भी प्रकार के दुस्साहस का परिणाम दर्दनाक होता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को यहां साप्ताहिक ब्रीफिंग में पाकिस्तान की परमाणु हथियारों की बयानबाजी से संबंधित सवाल के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर का नाम लिए बिना कहा कि किसी भी प्रकार के दुस्साहस का परिणाम दर्दनाक होता है।
उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा भारत के विरुद्ध लगातार जारी लापरवाह, युद्ध भड़काने और घृणास्पद टिप्पणियों की खबरें देखी हैं। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत-विरोधी बयानबाज़ी करना पाकिस्तानी नेतृत्व का जाना-माना तरीका है। पाकिस्तान को सलाह है कि वह अपनी बयानबाज़ी पर संयम रखे क्योंकि किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में दिखा भी है। ”
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गयी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा था और भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर तक मार कर उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि यदि हमें बड़ा नुकसान पहुंचता है तो हम अपने साथ आधी दुनिया को डुबो देंगे। इसके बाद पाकिस्तान के कुछ नेताओं ने भी भारत के खिलाफ इसी तरह की बयानबाजी की थी।