
नई दिल्ली। भारत और चीन ने लंबे समय बाद सीधे हवाई उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सहमति दी है। यह कदम गलवान संघर्ष के बाद पांच साल तक तनावपूर्ण रिश्तों के बाद उठाया गया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। इसके बाद एयरलाइन इंडिगो ने भी ऐलान किया है कि वह 26 अक्तूबर से भारत-चीन के बीच प्रत्यक्ष उड़ानों को फिर से शुरू करेगी। दरअसल, विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस साल की शुरुआत से ही भारत और चीन के बीच संबंधों को धीरे-धीरे सामान्य करने के सरकार के दृष्टिकोण के तहत दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों ने तकनीकी स्तर पर वार्ता की है, ताकि सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सके और एयर सर्विसेज एग्रीमेंट में संशोधन किया जा सके। सीधी उड़ानें डोकलाम विवाद के बाद बंद कर दी गई थीं और कोविड-19 महामारी के कारण इसे और आगे टाला गया।