नगर निगम ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा इण्टरलाॅकिंग ईंट बिछाने का कार्य, लोग परेशान
लखनऊ। इन्दिरा नगर क्षेत्र के डी-ब्लाॅक इलाके में इन दिनों नगर निगम द्वारा सड़क व नालियों के निर्माण के साथ इण्टरलाॅकिंग ब्रिक बिछाने का कार्य भी कार्य जोरों से चल रहा है। इन कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाना है। लेकिन नगर निगम के ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए सरस्वती बालिका इण्टर काॅलेज के पीछे मुंशीपुरवा गांव से सटे एक मोहल्ले के मकान सं0 डी-1140, 1138, व अन्य मकानों के सामने पहले लगे इण्टरलाॅकिंग ईंट को आधे अधूरे जगहों से उखाड़कर ईंटों को यहाँ वहाँ रखवा दिया और पुनः बिछाने के कार्य को भी लगभग 15 दिनों रोक रखा है।
ठेकेदार द्वारा इस कार्य को रोकने की वजह से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। इसके लिए मोहल्ले के लोगों ने इण्टरलाॅकिंग का कार्य करा रहे जेई दिव्या के सहायक मनीष को अपनी परेशानी बताते हुए यह कार्य जल्द शुरू कराने का आग्रह किया। जिसके जवाब में जेई के सहायक ने 2-3 दिन में कार्य को पुनः शुरू करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज 20वें दिन भी कार्य शुरू न किए जाने पर लोगों में रोष है।
स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही व देर से कार्य कर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।







