उत्तर प्रदेशताजा खबरदिल्लीदुनियाभारतमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

नेवी और एनसीबी ने अरब सागर में पकड़ा अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कन्साइनमेंट

इंडियन नेवी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कन्साइनमेंट पकड़ा है।

इंडियन नेवी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कन्साइनमेंट पकड़ा है। कोच्चि के तट से दूर अरब सागर में ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। नौसेना और NCB ने मिलकर अरबी समुद्र में 26,00 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की। इस ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से कीमत तकरीबन 12,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि भारतीय इतिहास में इंडियन नेवी का सबसे बड़ा एक्शन है।
इंडियन नेवी ने पकड़ी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईरान से 12 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स भारत आ रही थी। सूचना के आधार पर नेवी और एनसीबी ने गुजरात के बंदरगाह पहुंचने से पहले ही इस खेप को पकड़ लिया गया। साथ ही पुलिस ने ड्रग माफिया को भी गिरफ्तार किया है। एजेंसियों का दावा है कि ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है।
पाकिस्तानी नागरिक हिरासत में
कोच्चि के तट से दूर अरब सागर में ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स एजेंसी और भारतीय नौसेना के संयुक्त छापे में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई अफगानिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *