स्वास्थ्य

सीने में उठे ये 5 दर्द हैं दिल की बीमारी का संकेत, न करें नजरअंदाज, वरना हार्ट अटैक का होगा खतरा

Difference between heart attack pain and other pain in chest: कभी न कभी लोगों को छाती में दर्द होता ही है लेकिन सीने में कुछ दर्द हार्ट की परेशानी से संबंधित होता है. इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. हालांकि हर तरह का दर्द हार्ट अटैक या स्ट्रोक से ही जुड़ा नहीं होता है.


Difference between heart attack pain and other pain in chest: कभी न कभी लोगों को छाती में दर्द होता ही है लेकिन सीने में कुछ दर्द हार्ट की परेशानी से संबंधित होता है. इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. हालांकि हर तरह का दर्द हार्ट अटैक या स्ट्रोक से ही जुड़ा नहीं होता है.

हार्ट से संबंधित सीने के दर्द की पहचान ऐसे करें

मायो क्लिनिक के मुताबिक छाती में उठे कुछ खास दर्द हार्ट की बीमारी से संबंधित हो सकते हैं. हालांकि हार्ट डिजीज से पीड़ित अधिकांश मरीजों का मानना होता है कि यह दर्द मामूली है और इससे कोई खास परेशानी नहीं होती है. लेकिन अगर छाती में दर्द की तीव्रता अधिक है तो यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बन सकती है.

  1. जब छाती में भारीपन, जलन और बहुत अधिक दबाव महसूस हो तो यह हार्ट से संबंधित परेशानी हो सकती है.
  2. ऐसा दर्द जिसमें लगे कि छाती को कोई सिकोड़ रहा है या बहुत जोर से दबा रहा है और यह दर्द बढ़कर जबड़े, शोल्डर और हाथों तक पहुंच जाए तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें. वरना एक दिन अचानक हार्ट अटैक हो सकता है.
  3. छाती का दर्द जब कुछ मिनट तक लगातार एक ही तीव्रता से हो और किसी तरह की गतिविधि करने पर खत्म न हो तो यह हार्ट से संबंधित दर्द है. जब इस तरह का दर्द एक या दो मिनट से ज्यादा देर वाला हो, तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें.
  4. छाती में दर्द के साथ यदि सांस लेने में दिक्कत हो तो यह दिल से संबंधित जटिलताओं का संकेत हो सकता है.
  5. छाती में दर्द के साथ ठंडा पसीना आए तो यह भी हार्ट कंपलीकेशन की वजह हो सकती है.
  6. अक्सर चक्कर आता हो, काम करने में आलस्य होने लगे और कमजोरी बहुत ज्यादा हो गई है तो यह हार्ट से संबंधित परेशानी हो सकती है.
  7. जब दिल की धड़कन बहुत तेज होने लगे तो यह भी हार्ट से संबंधित परेशानी हो सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *