उत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी के तीन प्रोफाइल का कारनामा, पहले करवाई फर्जी शादी… फिर देह व्यापार के आरोप में करार करने लगे

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कमिश्नरेट पुलिस में तीन सिपाहियों का गजब कारनामा सामने आया है। तीनों सिपाहियों ने मिलकर पहले फर्जी शादी की और फिर ग्रूम्स को देह व्यापार में फंसाने लगे। पीड़ित ग्रूम्स की समझदारी से मामले की भनक उच्चाधिकारी को लगी। जिसके बाद तीनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मामला बिल्कुल फिल्मी है, जिसमें पुलिस और ठग दोनों शामिल हैं। पुलिस की गिरफ्त में आईं दो महिलाएं इस फिल्मी खेल के मुख्य सूत्रधार हैं, जिन्होंने पुलिस के साथ ठगी की पूरी स्क्रिप्ट लिखी। ये शिकार इस बार राजस्थान में रहने वाले वेंकटेश्वर नाम का एक युवक बना। जिसे राजस्थान के ही रहने वाले विजय जैन नाम के व्यक्ति ने देखा हुआ झांसा दिया। उन्होंने वाराणसी में संगीता मिश्रा नाम की लड़की के परिवार से बात करवाई। लड़की वाराणसी के कांशीराम आवास में रहती है। सौदा लदान लाख रुपये पर तय हुआ, जिसे ब्रोकर ने देकर म्यूजिका से रजिस्टर्ड शादी कर ली। यहां तक ​​मामला सही रहा, लेकिन मामले में फिल्मी मोड़ तब आया जब इसमें पुलिस की एंट्री हुई।

वर्जनल कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि 23 मई को शादी के बाद वेंकटेश्वर संगीता को लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो गए। उसी रास्ते में उसे तीन पुलिसवाले, जिसमें सारनाथ थाने के साथी दीपक सिंह, प्रशांत सिंह और कैंट का विनय शामिल था, उन्होंने ब्रेक्स की गाड़ी रुकवाई। ग्रूम्स वेंकेटेश्वर से कहा कि तुम जबरदस्ती इस लड़की से शादी कर रहे हो। उन पुलिस अधिकारियों के सवाल पर संगीता दुल्हन ने भी हामी भरी और कहा कि लड़के ने जब सबसे ज्यादा उससे शादी की है। यह सुनने के बाद पुलिसवाले गाड़ी के अंदर स्थित हैं और थाना सारनाथ के पहले गाड़ी रोककर वेंकेटश्वर से कहते हैं कि तुम अब जेल जाओगे। तुम शरीर व्यापार करते हो, लड़की पहचान हो, अगर बचता है तो 2 लाख रुपये दो. इस बीच लड़के ने दूल्हा पढ़ा लिखा था, उसने किसी तरह के मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारी को दी। स्टेट्स पर पहुचें अधिकारियों ने मामले को जब समझा तो तीन सिपाहियों के साथ संगीता मिश्रा और उनकी मां को गिरफ्तार कर लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *