ताजा खबरभारतराज्य

बोरवेल में गिरी सृष्टि को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी, मुख्यमंत्री ने सेना को बुलाया

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुगावरी गांव में ढाई वर्ष की एक बालिका सृष्टि के बोरवेल में गिर जाने के बाद से उसे निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह भी जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सृष्टि को निकालने का अभियान कल दोपहर से ही प्रारंभ कर दिया था। इसके लिए छह पोकलिन और जेबीसी मशीन लगी हुई है। 35 फीट गहरा गड्ढा खोदना है। 20 फीट गहरा गड्ढा रात को खुद गया था, लेकिन उसके बाद पत्थर आ जाने के कारण खुदाई का कार्य शिथिल हो गया है।

बताया जा रहा है कि यह कार्य रात भर चलने के बाद अभी भी जारी है। एक अनुमान के अनुसार बालिका करीबन 40 फीट नीचे जा फंसी है, जिसका केवल हाथ ही दिखाई दे रहा है। उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। यह बोरवेल तीन सौ फिट गहरा है जो तीन साल पहले खुदा था। उधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सीहोर जिले में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची के बचाव कार्य के लिए सेना पहुंच रही है। बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम बच्ची की लगातार निगरानी हो रही है। बच्ची वाइब्रेशन के कारण और नीचे चली गई है।

उन्होंने बताया कि उसे बचाने के लिए सेना पहुंच रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पहले से काम कर रहे थे, लेकिन अहसास हुआ कि सेना से बचाव कार्य और तेज होने की संभावना है। बच्ची को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश है। भगवान से पूरे अभियान को सफल होने की कामना कर रहे हैं। सीहोर जिले के मुंगावली गांव में कल दोपहर लगभग तीन साल की बच्ची सृष्टि कुशवाह घर के बाहर एक खुले बोरवेल में जा गिरी। बच्ची लगभग 40 फीट पर जा फंसी थी, लेकिन बाद में राहत कार्यों के दौरान हुए वाइब्रेशन के कारण वह और गहराई में जा फंसी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *