भिंड। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती और ना जाति की कोई सीमा होती है और ना कोई बंधन होता है। ऐसा ही कुछ मामला देखने को मिला है मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिंड के 30 साल के पवन गोयल से ब्राजील निवासी रोजीनाइड सिकेरा ने शादी के बंधन में बंधने के लिए कलेक्टर के न्यायलय में आवेदन दिया है। पवन गोयल की रोजीनाइड से पहली मुलाकात नौ महीने पहले गुजरात के कच्छ में हुई थी। इसके बाद फेसबुक पर गूगल ट्रांसलेट की मदद से दोनों की बातचीत होती रही, बाद में यह प्यार में बदल गई।
पवन गोयल से शादी करने के लिए अब रोजीनाइड भिंड आ गई हैं। दोनों ने विशेष विवाह के लिए वह भिंड के अपर कलेक्टर के न्यायालय में आवेदन दिया है। रोजीनाइड, वह पवन गोयल के परिवार के साथ रह रही हैं। पवन कच्छ में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। पवन ने बताया कि कच्छ में रोजीनाइड से पहली बार मुलाकात हुई। इसके बाद हम लोगों की फेसबुक पर बातचीत होने लगी। हम दोनों ने शादी करना तय किया। इसके लिए 8 अक्टूबर को रोजी भारत आईं।