
नई दिल्ली। दिल्ली में ग्रीन बेल्ट में बनाए गए तीन मंदिरों पर बुलडोजर एक्शन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से दिल्ली हाई कोर्ट जाने को कहा है। बुधवार देर रात दाखिल हुई याचिका को विशेष अनुरोध पर गुरुवार सुबह तीन जजों की बैंच के सामने सूचीबद्ध किया गया था। बैंच के अध्यक्ष जस्टिस विक्रम नाथ ने शुरू में याचिकाकर्ता के वकील विष्णु शंकर जैन से दोपहर दो बजे सुनवाई की बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी याचिका की कॉपी दिल्ली विकास प्राधिकरण के वकील को दें, ताकि वह इस पर पक्ष रख सकें, लेकिन इसके तुरंत बाद जस्टिस विक्रम नाथ ने अपने साथी जजों जस्टिस संजय करोल और संदीप मेहता से बात की और उनका रुख बदल गया। उन्होंने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि उन्हें हाई कोर्ट जाना चाहिए।