लखनऊ: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 54वीं के.वि. सं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का शुभारंभ

लखनऊ । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ में त्रिदिवसीय 54वीं के. वि. संगठन संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया गया । उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस. के. वर्मा पूर्व उपायुक्त लखनऊ संभाग ने कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक सी. जी. शुक्ला एवं अन्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। विद्यालय के छात्रों ने सभी अतिथियों को बैज एवं कैप पहनाई । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने 54वी संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रारंभ के उद्घोषणा के साथ ही अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने एवं निराशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद सभी दिशाओं में आगे बढ़ रही हैं एवं देश विदेश में भारत का नाम रोशन कर रही हैं | विद्यालय प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की | कार्यक्रम में प्राचार्य उप प्राचार्या संगीता सक्सेना एवं प्रदीप कुमार मिश्रा, मुख्य अध्यापक अरुणेश वैश्य एवं भारती अवस्थी तथा सभी शिक्षक उपस्थित थे ।
30 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025 तक आयोजित इस त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग की बालिका वर्ग की अंडर 14 एवं अंडर 17 कबड्डी की कुल 11 टीमें एवं हॉकी की 2 टीमें शामिल हो रही हैं । एकल प्रतियोगिता की श्रेणी में 3 प्रतिभागी शूटिंग में भाग ले रहे हैं | पहले दिन अंडर 17 में रायबरेली प्रथम पाली और सीतापुर द्वितीय पाली के बीच मैच खेला गया जिसमें सीतापुर ने जीत के साथ आगाज किया।