उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

न कमर्शिल रजिस्ट्रेशन, न परमिट व बीमा, फिर भी धड़ल्ले से चल रही ट्रैक्टर बोरिंग मशीनें

परिवहन एवं यातायात विभाग बना अंजान

– वीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट। चित्रकूट जनपद में इस समय ट्रैक्टर बोरिंग मशीनें की भरमार है, ट्रैक्टर कृषि कार्य हेतु होता है मगर बोरिंग ट्रैक्टर कमर्शियल/ बिजनेस कार्य हेतु प्रयोग हो रहा है तो फिर परिवहन विभाग से इनका कर्मिशयल रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं? जानकारी के अनुसार न तो इनका परिवहन विभाग में कमर्शियल रजिस्ट्रेशन है न ही बोरिंग परमिट है। जानकारों का तो यहां तक कहना है अगर जांच की जाए तो इनका बीमा तक नहीं है फिर भी परिवहन और यातायात विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी आँखें बंद किए है और ये बोरिंग ट्रैक्टर जनपद की सड़कों पर धड़ल्ले से फर्राटे के साथ दौड़ रहे है।

मजे कि बात तो ये है कि इन बोरिंग ट्रैक्टरों की ट्रालियां रेल के डिब्बे जैसी है एक-एक ट्रैक्टर दो-दो बड़ी ट्रालियां जोड़कर दौड़ते है। इन ट्रालियों में बैठने से लेकर लेटने तक के ट्रेन जैसे स्लीपर बने है। धंधे में उपयोग होने के बाद भी इन बोरिंग ट्रैक्टरों का और इनकी ट्रालियों का परिवहन विभाग में कोई कमर्शियल रजिस्ट्रेशन नहीं है।अब देखना होगा कि क्या परिवहन विभाग और जनपद के जिम्मेदार अधिकारी इन बिना कमर्शियल रजिस्ट्रेशन, बीमा, परमिट बोरिंग ट्रैक्टर और उनकी ट्रालियों का क्या कमर्शियल रजिस्ट्रेशन कराकर जनपद में दौड़ने देंगे या फिर यूं ही फर्राटे भरते रहेंगे या फिर जिम्मेदार विभाग के अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है।

मिलावट रहित शुद्ध सरसों का तेल
100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *