लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के रवैये पर आपत्ति व्यक्त की है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उनके पार्टी के नेताओं की बातचीत हुई थी, लेकिन कांग्रेस वादे से पीछे हट गई। अखिलेश ने कहा कि पूर्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता ने बैठक बुलाई थी, जिसमें हमने उन्हें समाजवादी पार्टी की पूरी रिपोर्ट दिखाई।
रात एक बजे तक सपा के नेताओं को उन्होंने जगाया और भरोसा दिया कि हम छह सीटों पर विचार करेंगे, लेकिन जब सीटें घोषित की गईं तो समाजवादी पार्टी शून्य रही… यदि हमें पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर इंडिया का कोई गठबंधन नहीं होने वाला है, तो हम उसमें कभी मिलने ही नहीं जाते। इसके साथ ही अखिलेश ने इंडिया गठबंधन की पहलकदमी पर कांग्रेस को दो-टूक सुनाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ जैसा व्यवहार किया जाएगा, वैसा व्यवहार उनको (कांग्रेस) देखने को मिलेगा… ।