बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू विकराल रूप धारण करता जा रहा है, आज फिर 68 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका उसलापुर दीप सागर की रहने वाली थी। बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 3 अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। आज 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 155 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 43 एक्टिव हैं। 101 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।
इस सम्बंध में यूनीवार्ता से बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि जो भी मौते हो रही है वो सिर्फ बिलासपुर की नही है हमने सिम्स अपोलो में आईसुलेशन वार्ड बना दिया है और पूरे बिलासपुर सम्भाग और अन्य आसपास के जिलों के मरीज यहां इलाज के लिए आ रहे है ज्यादातर उम्रदराज लोगो को इम्युनिटी पावर कम होने के कारण दिक्कत होती है जिनकी इम्युनिटी ज्यादा है उनकी रिकवरी जल्दी हो रही है।