कानपुर ओर्डिनेंस कंपनी के कर्मचारी को ATS ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था खुफिया जानकारी

कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को गुप्त जानकारी साझा करने के आरोप में कानपुर स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछली 13 मार्च को फिरोजाबाद में आर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मी रवीन्द्र कुमार को पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में एटीएस को सूचना मिली थी कि कानपुर स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर पद पर कार्यरत कुमार विकास भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए नेहा शर्मा के संपर्क में है और आर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी उसे भेज रहा है।
इस सूचना के आधार पर एटीएस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये कुमार विकास को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी लूडो एप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट से बात करता था और पैसों के लालच में उसने आर्डिनेंस फैक्ट्री के गोपनीय दस्तावेज, उपकरणों, निर्माण होने वाले गोला बारुद,कर्मचारियों की अटेंडेंस शीट, फैक्ट्री में निर्माण कार्य में लगी मशीनों की फोटो आदि पाकिस्तानी एजेंट को भेजी थी। उन्होंने बताया कि अभियुक्त कानपुर देहात के शट्टी क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव का मूल निवासी है और वर्तमान में कानपुर नगर में विठूर क्षेत्र के न्यू हाइवे सिटी में निवास कर रहा है। आरोपी को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।