
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारत को बड़ी सफलता मिली। अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, पाकिस्तानी अधिकारी ही पीएम शहबाज शरीफ के झूठे दावों की पोल खोल रहे हैं। शरीफ लगातार पाकिस्तान को बढ़त मिलने के दावे कर रहे हैं, जबकि असलियत पूरी दुनिया को पता है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाक को ऐसा तगड़ा नुकसान पहुंचाया है, जिससे वह शायद ही कभी उबर सके। पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल रिटार्यड मसूद अख्तर ने ऑन कैमरा यह कबूल किया है कि भारत की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान का एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) एयरक्राफ्ट नष्ट हो गया और कई कर्मी मारे गए। दो कुबूलनामे में पहले पाकिस्तान ने 11 सैनिकों के मरने और 78 घायल होने की बात कही थी। दूसरी बार माना था कि दो रेंजर मारे गए हैं। अब एक इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि 10 मई की सुबह को भोलारी एयरबेस पर हमला हुआ।
ब्रह्मोस के आगे पिद्दी साबित हुए पाक-चीनी एयर डिफेंस, ऑपरेशन सिंदूर के मुरीद हुए अमरीकी विशेषज्ञ
नई दिल्ली। भारत ने बीते दिनों जिस सटीकता और सतर्कता से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, उससे देश-विदेश के एक्सपट्र्स भी भारतीय सशस्त्र बलों की पीठ थपथपा रहे हैं। इसी कड़ी में अमरीका के जाने माने वारफेयर एक्सपर्ट जॉन स्पेंसर ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की है। जॉन स्पेंसर ने कहा है कि इस ऑपरेशन, और बाद में पाकिस्तान को जवाब देने में भारत ने अटैक और डिफेंस का गजब का संगम दिखाया है। उन्होंने कहा है कि भारत ने यह संदेश भी दे दिया है कि वह पाकिस्तान में कहीं भी और कभी भी हमला कर सकता है। बता दें कि जॉन स्पेंसर मॉडर्न वॉर इंस्टीट्यूट में अर्बन वॉरफेयर स्टडीज के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। रिटायर्ड कर्नल जॉन स्पेंसर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान जिन चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है, वे कभी भी भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं।