पश्चिम बंगाल (Video) : SIR पर घमासान, BLO का उग्र प्रदर्शन, चुनाव आयोग के दफ्तर में घुसने की कोशिश
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर जारी विवाद के बीच बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ ) का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोलकाता में बीएलओ ने सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग के दफ्तर में घुसने की भी कोशिश की। हालात इस कदर बिगड़े कि बीएलओ को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया में लगे बीएलओ बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते हफ्ते भी विरोध प्रदर्शन के दौरान बीएलओ ने जबरन राज्य निर्वाचन आयुक्त के दफ्तर में घुसने की कोशिश की थी। चुनाव आयोग ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर निर्वाचन आयुक्त की सुरक्षा में चूक को बेहद गंभीर बताते हुए निर्वाचन अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।







